A man suspected of Kidney smuggling were took on by the mob, badly beaten and was handed over to police
UP News: यूपी में एक युवक को लाठी-डंडों से लैस भीड़ ने जमकर पीटा. युवक की पिटाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. घटना मानिकपुर थाने के देवराम का पुरवा बरवलिया गांव की है. पिटाई के बाद युवक को पुलिस के हाथ सौंप दिया गया. तस्वीरों में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक युवक भीड़ की कैद में है और वहां लोगों के हाथ में लाठी-डंडे हैं. इस भीड़ में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. जिस वजह से ये भीड़ दूर तक नजर आ रही है.
किडनी चोर बोलकर की पिटाई
यहां यह भीड़ युवक को बेरहमी से पीट रही है. पिट रहा युवक अपने साइकिल पर एक लड़की को बैठा कर रसूलपुर से मानिकपुर जा रहा था. इस युवक को देवराम के पुरवा में ग्रामीणों ने पकड़ लिया और किडनी चोर कहकर जमकर पीटा. इस दौरान पिट रहा युवक पूरी तरह से असहाय नजर आ रहा था.
पुलिस ने शिकायत मिलने पर कार्रवाई की बात की
इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी रोहित मिश्र ने बताया कि इस मामले की शिकायत पर मानिकपुर पुलिस मौके पर पहुंची. उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में है यदि इस मामले में कोई प्रार्थना पत्र मिलता है तो आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी. बड़ा सवाल ये है कि आखिर किस अधिकार से लोग कानून को अपने हांथ में लेते हैं और कैसे किसी की जान के साथ खिलवाड़ करते हैं. आए दिन कभी बच्चा चोर कहकर तो कभी किडनी चोर कहकर लोग कानून को हाथ में लेकर पिटाई कर देते हैं. फिलहाल ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगता नजर नहीं आ रहा है.